चैपल हेडली सीरीज का पहला वनडे मैच फरवरी में खेला गया। अपनी पिछली सीरीज में भारत को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया जबरदस्त फॉर्म में थी। लेकिन हर दिन आपका दिन नहीं हो सकता है। हमने इस मैच को अपनी लिस्ट में इसलिए शामिल किया है क्योंकि इस मैच में कीवियों ने ऑस्ट्रेलिया के ड्रीम रन तोड़ते हुए 159 रन की बड़ी जीत दर्ज की। 3 फरवरी को इडन पार्क में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिल गप्टिल ने 90 रन बनाए, ब्रैंडन मैकलम ने 44 रन बनाए और हेनरी निकहोल्स ने 61 रन की पारी खेली। इसके साथ ही लोअर ऑर्डर के भी अहम योगदान के चलते कीवी टीम ने 307 रन बनाए। इसके बाद स्विंग कंडीशन में इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करना ऑस्ट्रेलिया के लिए टेढ़ी खीर साबित हुआ। ट्रेंट बाउल्ट और मैट हेनरी ने गेंद से गदर मचाते हुए 3-3 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 24.2 ओवर में 148 रन पर ढेर कर दिया। ओवर्स के हिसाब से ये ऑस्ट्रेलिया की सबसे छोटी वनडे पारी रही। साथ ही सीरीज के पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से रौंदने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी वर्ल्ड कप फाइनल हार का भी बदला ले लिया।