2016 के टॉप 5 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच

#2 दक्षिण अफ्रीका Vs इंग्लैंड, जोहान्सबर्ग
234093

ये शानदार मैच भी 2016 में फरवरी के महीने में ही गया। इंग्लैंड की टीम अपने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर थी और पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे थी। लेकिन वांडर्स में खेले गए चौथे वनडे मैच की कहानी कुछ और ही रही। चौथे वनडे मैच में प्रोटीज ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जेसन रॉय के जल्दी आउट होने के बाद जो रूट और एलेक्स हेल्स सधी हुई बल्लेबाजी करते की। इन दोनों की बैटिंग देखकर ऐसा लग रहा था मानो इंग्लैंड 300 के करीब पहुंच जाएगी। लेकिन हेल्स के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा और रूट एक छोर पर रूट अकेले पारी को संभालते रहे। रूट ने अपना शतक पूरा किया और टेलएंडर्स के अच्छे योगदान के चलते इंग्लैंड ने एक फाइटिंग टोटल खड़ा किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रन बनाए। इंग्लैंड के 262 रन जवाब में हाशिम अमला को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने 20s और 30s में स्कोर किया। जबकि क्रिस मॉरिस ने 86 गेंदों पर 62 की ताबड़तोड़ पारी खेली। मॉरिस साउथ अफ्रीका को जीत के बेहद करीब ले आए थे तभी आदिल राशिद ने उन्हें क्लीनबोल्ड कर दिया। मॉरिस के आउट होते हुए वांडर्स के स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। इसके बाद आखिरी बल्लेबाज के तौर पर इमरान ताहिर मैदान में आए। लेग स्पिनर राशिद ने गेंद फेंकी और ताहिर ने शानदार चौका लगाते हुए प्रोटीज को 1 विकेट से जीत दिला दी।

App download animated image Get the free App now