नवंबर में ट्राई नेशन कप का पांचवा मैच खेला जाना था। जिसमें श्रीलंका को वेस्टइंडीज से लोहा लेना था। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया जो उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई। श्रीलंका की ओर से धनंजय डि सिल्वा ने 58 रन तूफानी पारी खेली। वहीं निरोशान डिकवेला और कुशल मेंडिस के बीच 107 रन का साझेदारी हुई। दोनों ही बल्लेबाजों ने 94-94 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लोअर ऑर्डर ने भी अहम योदान देते हुए स्कोर को 330 तक पहुंचा दिया। श्रीलंका के 330 के जवाब में वेस्टइंडीज की ओर से एविन लुविस ने 122 गेंदों में 148 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन अफसोस दूसरे छोर से उन्हें कोई साथ नहीं मिला। इवान की धुआंधार पारी की बदौलत वेस्टइंडीज 9 विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाने में कामयाब हुई। वेस्टइंडीज को 3 रन की दरकार थी लेकिन नुवान प्रदीप शानदार यॉर्कर डाली जिस पर जेसन होल्डर सिर्फ 1 ही रन ले पाए और श्रीलंका ने ये मैच 1 रन से जीत लिया।