[caption id="attachment_9477" align="alignnone" width="800"] न्यूजीलैंड के रॉडनी रेडमंड[/caption] संभवतः इस सूची के सबसे दुर्भाग्यशाली खिलाडी ये ही हैं। उन्होंने 1972 में पाकिस्तान के खिलाफ एक ही टैस्ट मैच में 81.50 की औसत से 107 और 56 रन बनाए। उन्हें फिर से न्यूज़ीलैंड के इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया था। पर फिर अपने लेंसेस के साथ तकलीफ़ होने के कारण और अरुचिकर होने के कारण वे फिर टीम से निकाल दिए गए और फिर कभी किसी टैस्ट में नहीं दिखे।
Edited by Staff Editor