[caption id="attachment_9479" align="alignnone" width="594"] 1957 में वेस्टइंडीज की टीम और सबसे बाएँ खड़े हैं एंडी[/caption] रॉडनी की तरह ही एंडी ने भी अपने एकमात्र टैस्ट में शतक बनाया था। 1948 में एंडी ने इंग्लैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में 112 रन बनाए। उन्हें अपने धीमे खेल के लिए बहुत आलोचना झेलनी पड़ी और वेस्टइंडीज के जीत नही पाने का ज़िम्मेदार ठहराया गया। वे दूसरे दौरों में भी टीम में थे पर वे कभी भी टैस्ट नहीं खेल पाए। त्रिनिदाद के इस कीपर-बल्लेबाज के नाम टैस्ट में सबसे बढिया औसत का रिकॉर्ड है।
Edited by Staff Editor