[caption id="attachment_9480" align="alignnone" width="747"] ऑस्ट्रेलिया के सबसे बढ़िया विकेटकीपरों में से एक थे फिल[/caption] न्यू साउथ वेल्स में लोकल क्रिकेट में विकेटकीपिंग में उनका बहुत नाम था। पर फिर भी वे ऑस्ट्रेलिया के उस समय के दिग्गज कीपर, इयान हीली के कारण नहीं खेल पाए। 1994 में पाकिस्तान के दौरे पर चोटिल हीली की जगह उन्हें टीम में जगह मिली। उस मैच में उन्होंने 6 खिलाड़ियों को आउट किया और 8* रन बनाए। पर दुर्भाग्यवश, तब तक हीली ने ख़ुद को एक बेहतरीन कीपर के रूप में स्थापित कर लिया था। इसलिए चोट से ठीक होने के बाद उन्हें तुरंत टीम में स्थान मिल गया। उसके बाद एडम गिलक्रिस्ट ने वह जगह ले ली। लेखक: ट्रॉय विट्टकर, अनुवादक: सेहल जैन
Edited by Staff Editor