चैंपियंस ट्राफी में इन सलामी बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिल सकता है
Advertisement
इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्राफी के लिए सभी टीमें संतुलित खिलाड़ियों को चुनने की तैयारी कर रही हैं। बहुत सी टीमें फ़िलहाल अपनी आखिरी 15 सदस्यीय टीम तय नहीं कर पायी हैं। हालांकि ये टूर्नामेंट साल 2013 के संस्करण की तरह ही होने वाला है। जिसका मतलब है कि इस बार भी जिम्मेदारी सलामी बल्लेबाजों पर ज्यादा रहेगी।
वनडे क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजों का जलवा रहा है, कईयों ने तो इस प्रारूप में दोहरा शतक भी ठोंका है। मौजूदा समय में दुनिया में कई बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़ हैं। आज हम इंग्लैंड में होने वाले चैंपियंस ट्राफी में भाग लेने वाले 5 सलामी बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं:
हाशिम अमला
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ हाशिम अमला और क्विंटन डीकॉकमौजूदा समय में दुनिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़ हैं। हाशिम अमला इस साल वनडे में बेहतरीन टच में हैं। टेस्ट के विशेषज्ञ माने जाने वाले अमला ने वनडे में 42 से ज्यादा का औसत रखते हुए 772 रन बनाये हैं। जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं।
अमला ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाया है। इसका अलावा 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने सेंचुरियन में शतक बनाया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी अमला ने त्रिकोणीय सीरिज में शतक बनाया था। ऐसे में चैंपियंस ट्राफी में उनसे काफी उम्मीदें हैं।