भारतीय सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से क्रिकेट से कुछ महीने दूर रहे हैं। लेकिन वह जून में होने वाले चैंपियंस ट्राफी में भारतीय टीम के अहम सदस्य होंगे। रोहित शर्मा मौजूदा समय में वनडे में सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है। इसके अलावा रोहित शर्मा का औसत इस प्रारूप में 60 से ज्यादा का रहा है। उनकी खासियत रही है कि इस प्रारूप में वह लम्बी पारियां खेलते रहे हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने आखिरी वनडे में रोहित ने 70 रन की पारी खेली थी। धवन और राहुल की खराब फॉर्म के चलते रोहित शर्मा पर जिम्मेदारी बढ़ जाती है। ऐसे में हिटमैन को अच्छा प्रदर्शन करके अपने आलोचकों को जवाब देना है।
Edited by Staff Editor