क्रिकेट इतिहास में अब तक की टॉप 5 सलामी जोड़ियां

क्रिकेट की कोई टीम मैच में कैसा प्रदर्शन करेगी, इसका अंदाजा उसकी शुरुआत से लगाया जा सकता है। वहीं टीम की अच्छी शुरुआत का दारोमदार उसकी सलामी बल्लेबाजी जोड़ी पर निर्भर करता है। क्रिकेट इतिहास में कई शानदार सलामी जोड़ियां देखने को मिली है, जिन्होंने टीम को मजबूत शुरुआत देने में सफलता हासिल की है। वहीं कुछ सलामी जोड़ियों ने क्रिकेट इतिहास में कई रिकॉर्ड भी कायम किए हैं। आइए जानते हैं क्रिकेट इतिहास की टॉप सलामी जोड़ियों के बारे में:

#5 वीरेंदर सहवाग-सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट टीम में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने मिलकर टीम के लिए कई बार शानदार शुरुआत की है। वीरेंद सहवाग जहां एक छोर से आक्रामक बल्लेबाजी करते तो वहीं सचिन तेंदुलकर दूसरे छोर से पारी को संभालने का काम किया करते थे। दोनों ही बल्लेबाजों ने भारतीय टीम को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से भी निकालने का काम किया है। भारत की ओर से सचिन और वीरू ने मिलकर 93 पारियों में टीम के लिए 42 की औसत से 3919 रन बनाए हैं। इसके साथ ही इसमें 12 शतक भी शामिल है।

#4 एडम गिलक्रिस्ट- मार्क वॉ

ऑस्ट्रेलिया हमेशा से ही अपने शानदार बल्लेबाजी क्रम के लिए जानी जाती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह बल्लेबाजी क्रम ओपनिंग जोड़ी से ही शुरू हो जाता था। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के एडम गिलक्रिस्ट और मार्क वॉ की सलामी जोड़ी शानदार सलामी जोड़ियों में गिनी जाती है। दोनों खिलाड़ियों मिलकर अपनी टीम को सधी हुई शुरुआत देने में माहिर थे। लेफ्ट राइट के संयोजन वाली इस जोड़ी ने 93 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते हुए 3853 रन स्कोर किए।

#3 एडम गिलक्रिस्ट- मैथ्यू हेडन

ऑस्ट्रेलियाई टीम में एडम गिलक्रिस्ट ने मैथ्यू हैडन के साथ मिलकर भी टीम के लिए शानदार ओपनिंग की है। दोनों ही बल्लेबाज अपनी आक्रामक शैली की बल्लेबाजी के लिए विश्व क्रिकेट में जाने जाते हैं। दोनों खिलाड़ी मैदान पर आने के साथ ही दनादन रन स्कोर करना शुरू कर देते थे। गिली और हैडन ने मिलकर 114 पारियों में ओपनिंग की है और 5372 रन स्कोर किए हैं। दोनों खिलाडियों ने मिलकर 16 बार शतकीय साझेदारी और 29 अर्धशतकीय साझेदारियों को अंजाम दिया है।

#2 गॉर्डन ग्रीनिज-बेजमैन हैंज

साल 1979-91 के दौरान वेस्टइंडीज क्रिकेट में गॉर्डन ग्रीनिज और बेजमैन हैंज का जलवा था। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर वेस्टइंडीज के लिए कई बार शानदार शुरुआत की। वेस्टइंडीज की इस खतरनाक ओपनिंग जोड़ी ने किसी भी गेंदबाज को अपने आगे टिकने का मौका तक नहीं दिया। इस जोड़ी ने मिलकर वेस्टइंडीज के लिए 102 पारियों में ओपनिंग करते हुए 52 से ऊपर की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 5150 रन स्कोर किए।

#1 सौरव गांगुली- सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट टीम में सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर का स्थान काफी विशेष है। दोनों ही खिलाड़ियों का टीम में अपना एक अलग स्थान था लेकिन जब दोनों बल्लेबाज साथ में बल्लेबाजी करते थे मैदान पर विरोधियों के पसीने छूट जाया करते थे। तेंदुलकर और गांगुली मिलकर सलामी बल्लेबाज के तौर पर विरोधियों के मन में खौफ पैदा कर देते थे। दोनों ही बल्लेबाज ओपनिंग करते वक्त विरोधी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करने के लिए जाने जाते हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने 136 पारियों में एक साथ ओपनिंग करते हुए 6609 रन स्कोर किए हैं। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर सबसे बड़ी साझेदारी के रूप में 258 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया था। यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सलामी साझेदारी रही है। दोनों ही खिलाड़ियों ने 23 अर्धशतकीय साझेदारी और 21 शतकीय साझेदारी को अंजाम दिया है।

लेखक: मनोहर पी

अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Edited by Staff Editor