#2 गॉर्डन ग्रीनिज-बेजमैन हैंज
साल 1979-91 के दौरान वेस्टइंडीज क्रिकेट में गॉर्डन ग्रीनिज और बेजमैन हैंज का जलवा था। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर वेस्टइंडीज के लिए कई बार शानदार शुरुआत की। वेस्टइंडीज की इस खतरनाक ओपनिंग जोड़ी ने किसी भी गेंदबाज को अपने आगे टिकने का मौका तक नहीं दिया। इस जोड़ी ने मिलकर वेस्टइंडीज के लिए 102 पारियों में ओपनिंग करते हुए 52 से ऊपर की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 5150 रन स्कोर किए।
Edited by Staff Editor