#1 सौरव गांगुली- सचिन तेंदुलकर
भारतीय क्रिकेट टीम में सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर का स्थान काफी विशेष है। दोनों ही खिलाड़ियों का टीम में अपना एक अलग स्थान था लेकिन जब दोनों बल्लेबाज साथ में बल्लेबाजी करते थे मैदान पर विरोधियों के पसीने छूट जाया करते थे। तेंदुलकर और गांगुली मिलकर सलामी बल्लेबाज के तौर पर विरोधियों के मन में खौफ पैदा कर देते थे। दोनों ही बल्लेबाज ओपनिंग करते वक्त विरोधी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करने के लिए जाने जाते हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने 136 पारियों में एक साथ ओपनिंग करते हुए 6609 रन स्कोर किए हैं। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर सबसे बड़ी साझेदारी के रूप में 258 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया था। यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सलामी साझेदारी रही है। दोनों ही खिलाड़ियों ने 23 अर्धशतकीय साझेदारी और 21 शतकीय साझेदारी को अंजाम दिया है।