कल से आईपीएल का सातवां सीजन शुरु हो रहा है। फटाफट क्रिकेट के इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों का बोलबाला ज्यादा रहता है। दर्शकों को चौके-छक्के ज्यादा देखने को मिलते हैं और कई बल्लेबाज बड़ी पारियां भी खेलते हैं। आईपीएल में अब तक कई बल्लेबाजों ने शानदार पारियां खेली हैं और कुछ बल्लेबाज तो पहले सीजन से ही शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। इनमें चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना का नाम सबसे ऊपर है जिनके नाम सबसे ज्यादा आईपीएल रन है। दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली हैं तो तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं। आईपीएल में हर साल सबसे ज्यादा रन बनाकर बल्लेबाजों के बीच ऑरैंज कैप पाने की होड़ लगी रहती है।ऑरैंज कैप उस खिलाड़ी को दिया जाता है जिसके नाम एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन होते हैं। अब तक कई खिलाड़ी इस कैप को हासिल कर चुके हैं औऱ इस सीजन में भी कई दिग्गज खिलाड़ियों के बीच इसको पाने की होड़ रहेगी। वहीं कुछ खिलाड़ी भी इस रेस में रहेंगे। तो आइए जानते हैं इस साल कौन से 5 खिलाड़ी ऑरैंज कैप जीत सकते हैं।