भारतीय टीम के लिए औसत के हिसाब से टेस्ट मैचों में 5 शीर्ष जोड़ी

cheteshwar-pujara-murali-vijay-1481349403-800

2. सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर-61.36 sourav-ganguly-sachin-tendulkar-1481349414-800 सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी का औसत 61.36 है, पुजारा और विजय से पीछे । इन दोनों दिग्गजों ने 71 पारियों में 12 शतकीय और 16 अर्धशतकीय साझेदारियों की बदौलत 4173 रनों की पार्टनरशिप की है । इन दोनों के आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि इनके समय भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर कितना मजबूत था । ये दोनों बल्लेबाज नंबर 4 और नंबर 5 पर बैटिंग करने आते थे । इन दोनों की सबसे बड़ी साझेदारी 281 रनों की है । सबसे ज्यादा पार्टनरशिप रन के लिहाज से गांगुली और तेंदुलकर की जोड़ी तीसरे नंबर पर है । इनसे आगे गंभीर-सहवाग और द्रविड़ तेंदुलकर की जोड़ी है । ये दोनों दुनिया की उन 10 जोड़ियों में से आते हैं 4000 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है । जो कि इनको हॉल ऑफ फेम की श्रेणी में रखते हैं । इन दोनों ने शुरुआत से ही काफी अच्छी साझेदारियां की हैं । लॉर्ड्स टेस्ट में दोनों ने जहां तीसरे विकेट के 64 रन जोड़े वहीं नॉटिंघम में 255 रनों की क्लासी साझेदारी की । इन दोनों जोड़ियों ने कई बार भारत और श्रीलंका में 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है । सबसे ज्यादा मशहूर लीड्स टेस्ट की इनकी साझेदारी रही । 2002 में खेले गए उस मैच में गांगुली और तेंदुलकर ने 249 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की । गांगुली और तेंदुलकर का साझेदारी औसत भारत की जीत में सबसे ज्यादा रहा है । इन दोनों ने भारत की टेस्ट जीत में 70.09 की औसत से 1000 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है । दोनों ने महज 22 पारियों में ही 1472 रनों की साझेदारी की । वहीं सहवाग और गंभीर ने 68 की औसत से 2312 रनों की साझेदारी करके दिखाया कि क्यों वे इतने अच्छे सलामी बल्लेबाज हैं ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications