5. मोहिंदर अमरनाथ और सुनील गावस्कर-55.02 सुनील गावस्कर और मोहिंदर अमरनाथ भारत के दो महान खिलाड़ी और शायद वर्ल्ड क्रिकेट के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से , जिन्होंने उस समय वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम के खिलाफ रन बनाया । इन दोनों ने महज 44 पारियों में 55.02 की औसत से 10 शतकीय और और 7 अर्धशतकीय साझेदारियां करते हुए 2366 रन जोड़े । इन दोनों ने पहली शतकीय साझेदारी 70 के दशक में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज जैसी घातक गेंदबाजी के सामने की । वहीं 1993 में पर्थ टेस्ट में दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 193 रन जोड़े । जिसकी वजह से भारत ऑस्ट्रेलिया को 339 रनों का लक्ष्य देने में कामयाब रहा, लेकिन दुर्भाग्यवश भारत वो मैच 2 विकेट से हार गया । वहीं कराची में चिर प्रतिद्ंवदी पाकिस्तान के खिलाफ भी इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की । दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को उन्हीं के घर में जमकर धोया । पहले कराची फिर फैसलाबाद, हैदराबाद और फिर दोबारा कराची में दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की जमकर खबर ली । 1986 में सिडनी टेस्ट में 200 रनों की साझेदारी इनकी सबसे बड़ी साझेदारी थी । उस साझेदारी की वजह से भारत ऑस्ट्रेलिया में सीरीज ड्रॉ करने में कामयाब रहा ।