2015 विश्वकप में करारी हार के बाद इंग्लैंड टीम ने एकदिवसीय मैचों में अपने खेलने के तरीके में काफी बदलाव किए और उनके सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जेसन रॉय ने इसमें काफी अहम भूमिका निभाई है। हेल्स पहले से ही टीम में थे लेकिन रॉय को टीम में शामिल करना यह साफ था कि इंग्लैंड की टीम अब एकदिवसीय मैचों में आक्रामक रवैया अपनाने वाली है। इन दोनों बल्लेबाजों ने साथ मिलकर 35.08 की औसत से 1298 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतकीय और 3 शतकीय साझेदारियां शामिल है। इन दोनों बल्लेबाजों की सबसे बड़ी साझेदारी 256 रनों की है जो इन्होंने जून 2016 में श्रीलंका के खिलाफ बिना विकेट खोये लक्ष्य को हासिल कर लिया था। अपने खराब फॉर्म की वजह से जेसन रॉय को 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम से बाहर कर उनकी जगह जॉनी बेयरस्टो को मौका दिया गया था, लेकिन रॉय अभी भी एकदिवसीय दल का हिस्सा बने हुए हैं और मौका मिलने पर हेल्स के साथ पहले की तरह बड़ी साझेदारी बनाना चाहेंगे।