विराट कोहली और रोहित शर्मा का साझेदारी रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली है। जहां रोहित भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालते हैं वहीं कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी एकदिवसीय मैचों में भारतीय बल्लेबाजी क्रम के रीढ़ माने जाते हैं। इस जोड़ी ने साथ मिलकर 1397 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 82.17 रहा है। यह औसत इस सूची में सर्वाधिक है, विश्वकप के बाद साथ खेले 18 पारियों में इन दोनों ने 5 शतकीय और 4 अर्धशतकीय साझेदारियां निभाई हैं। इस दौरान इनकी सबसे बड़ी साझेदारी 230 रनों की थी जो इन्होंने इसी साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाई थी। रोहित ने 147 और कोहली ने 113 रन बनाए थे और इन पारियों की मदद से भारतीय टीम ने 337-6 का मैच जिताऊ स्कोर बनाया था।
Edited by Staff Editor