जेसन रॉय की तरह ही एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रुट के साथ भी कई महत्वपूर्ण साझेदारियां बनाई है। रुट एकदिवसीय मैचों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं और हेल्स के साथ मिलकर इंग्लैंड के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली है। इस दौरान इनका औसत 71.26 का रहा है, जो विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद दूसरे स्थान पर है। इन दोनों ने मिलकर 1639 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां शामिल है। इनकी सबसे बड़ी साझेदारी 248 रनों की थी जो इन्होंने अगस्त 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ निभाई थी, इनकी पारियों की मदद से इंग्लैंड ने एकदिवसीय मैचों का सर्वाधिक टीम स्कोर 444 रन बनाया था। हेल्स के सलामी साझेदार बदलते रहते हैं लेकिन रुट के साथ उनकी जोड़ी आज भी इंग्लैंड के लिए बखूबी अपना काम कर रही है।