दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला और विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक की जोड़ी इस सूची में पहले स्थान पर है। इस जोड़ी ने विश्वकप 2015 के बाद साथ खेले 40 पारियों में 55.13 की औसत से 2095 रन बनाए हैं। इसमें 8 अर्धशतकीय और 4 शतकीय साझेदारियां भी शामिल है। इसी साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ दोनों ने एकदिवसीय मैचों में बिना विकेट खोये सर्वाधिक लक्ष्य हासिल करने का भी रिकॉर्ड बनाया है। अमला (110 नाबाद) और डी कॉक (168 नाबाद) की पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 279 का लक्ष्य हासिल कर लिया था। डी कॉक की उम्र अभी 24 साल ही है और अमला उनसे करीब 10 साल बड़े हैं फिर भी दोनों ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका के लिए कई यादगार पारियां खेली है। लेखक- जेम्स रोच अनुवादक- ऋषिकेश सिंह
Edited by Staff Editor