भारत ने न्यूजीलैंड पर दोहरी जीत हासिल की। वनडे सीरीज को 3-2 से जीता, जिसमें सीरीज के पांचवे और आखिरी मैच में भारत ने कीवी टीम को 190 रनों से मात देकर सीरीज अपने नाम की। इससे पहले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम ने अपना वर्चस्व बनाए रखा और ब्लैक कैप्स को 3-0 से हराने में कामयाब हुई। लेकिन टेस्ट की निराशा के बाद कीवी टीम सीमित फॉर्मेट में वापसी की पूरी कोशिश की, दिल्ली और रांची वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज बराबरी कर आखिरी मैच का रोमांच बढ़ा दिया। एक ओर जहां इस सीरीज में भी विराट कोहली की शानदार फॉर्म कायम रही, वहीं कुछ ऐसे लाजवाब प्रदर्शन भी दिखाई दिए जो सुर्खियों में आए और कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्होंने काफी निराश किया। यहां देखिए भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के टॉप-5 परफॉर्मेंस:
5. टिम साउदी
टिम साउदी, जिन्होंने टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद अपनी टीम में वापसी की। उन्होंने इस सीरीज में कई ऐसी शानदार परफॉर्मेंस दी जिसकी वजह से टिम साउदी ने अपनी टीम में जगह पक्की करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने वनडे सीरीज के पहले मैच में ही अपनी वापसी का ऐलान कर दिया था, जब उन्होंने धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे मैच में अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया। टिम ने 36 गेंदों पर ताबड़तोड़ 55 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। लेकिन दुर्भाग्यवश, न्यूजीलैंड ये मैच 6 विकेट से हार गया क्योंकि विराट कोहली ने भारतीय टीम को जीत दिलाने के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 85 रन बनाए थे। टिम साउदी ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए पांच मैचों की इस सीरीज में 7 विकेट हासिल किए जिसमें उनका औसत 37 और इकॉनमी 5.14 रहा और वो सीरीज के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी दिल्ली में खेले गए दूसरे वनडे में देखने को मिली जहां उन्होंने 9.3 ओवर में 52 रन देकर 3 विकेट चटकाए। 4. केदार जाधव भारतीय टीम का सर्प्राइज पैकेज बल्ले से बेशक कमाल करने में चूक गया, लेकिन गेंद से केदार ने काफी प्रभावित किया है, मीडिल ओवर में उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से कई अहम विकेट चटकाए। घरेलू क्रिकेट में भी केदार को गेंदबाजी का कोई खास अनुभव नहीं था, लेकिन एमएस धोनी, अपनी अलग सोच के लिए जाने जाते हैं, और जिस वक्त कीवी बल्लेबाज सेट होकर बड़े स्कोर बनाने की कोशिश में होते थे जब धोनी ने केदार के हाथों में गेंद थमाई, और इस ऑफ स्पिनर ने शानदार प्रदर्शन किया। इस सीरीज में उन्होंने 4.05 की शानदार इकॉनमी रेट से 6 विकेट झटके और न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी साबित हुए। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन मोहाली वनडे में देखने को मिला जहां उन्होंने 29 रन देकर 3 विकेट झटके। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे में केदान जाधव ने 41 रन की पारी खेली लेकिन भातीय टीम ये मैच हार गई। हालांकि आखिरी मैच में भी 34 रन बनाकार उन्होंने बल्ले से योगदान दिया। 3. टॉम लैथम
इस सीरीज में जहां न्यूजीलैंड ज्यादातर मौकों पर लय से भटकी हुई दिखाई दी, वहां सिर्फ टॉम लैथम पूरी सीरीज में शानदार फॉर्म में नजर आए। टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन को टॉम लैथम ने वनडे सीरीज में भी जारी रखा। ये बाएं हाथ का बल्लेबाज कीवी टीम के टॉर ऑर्डर के लिए किसी पहाड़ से कम नहीं है। इस बल्लेबाज ने सीरीज बराबरी के लिए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, उन्होंने गैप ढूंढे, गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाया और न्यूजीलैंड का स्कोर बढ़ाने में अहम योगदान दिया। जब उनके ओपनिंग साथी मार्टिन गप्टिल टेस्ट और वनडे में नाकाम साबित हुए, तब लैथम ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और वो 224 रन बनाने के साथ इस सीरीज के दूसरे हाईएस्ट रन स्कोरर बने। उनकी शानदार लय ने कीवी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने और बोर्ड पर बड़े स्कोर खड़े करने में काफी मदद की। वो काफी तेज बल्लेबाजी करने में यकीन नहीं रखते लेकिन वो सही गेंद को चुनते हैं और उसे उसके अंजाम तक पहुंचाते हैं। 2. विराट कोहली विराट कोहली को इस लिस्ट में नम्बर वन पर न देखने एक आशचर्य की बात है, लेकिन इसके बावदूज, उन्होंने इस सीरीज में भी ये साबित कर दिया कि वो मैन इन बल्यू के लिए सबसे उमदा खिलाड़ी हैं। पांच मैचों में 354 रनों के साथ, विराट कोहली इस सीरीज में हाईएस्ट रन स्कोरर बने जबकि विरोधी टीम के टॉम लेथम 244 रन ही बनाने के साथ नम्बर दो पर रहे। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने वनडे सीरीज के पहले मैच में नाबाद 85 रन की पारी खेली, उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा और मोहाली वनडे में बेहतरीन बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए नाबाद 154 रन की पारी खेली, ये उनकी वनडे में दूसरा सर्वोच्च स्कोर था, साथ ही इसके साथ ही उनकी वनडे में 26वीं सेंचुरी पूरी की। भारतीय टीम की बल्लेबाजी विराट कोहली पर काफी निर्भर करती है जिस वजह से उनपर हर मैच में काफी दबाव भी रहता है, जिस मैच में विराट कोहली ज्यादा रन नहीं बनाते उस मैच में ज्यादातर भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ता है। सीरीज के आखिरी मैच में धीमी पिच पर उनके 65 रन के योगदान ने टीम को बड़े स्कोर खड़ा करने में काफी मदद की। 1. अमित मिश्रा रविचंद्रन अश्विन के वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा को उनके वनडे करियर में एक सुनहरा अवसर मिला। 2003 में डेब्यू करने के बावजूद, अमित मिश्रा को 50 वनडे विकेट हासिल करने में काफी समय लग गया। अपनी क्लासिक लेग स्पिन शैली में, मिश्रा ड्रैब पिचों पर गेंद को टर्न कराने में कामयाब रहे और अपनी शानदार गेंदबाजी से उन्होंने मेहमान न्यूजीलैंड के लिए ये सीरीज को बूरे सपने में तबदील करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेग स्पिनर ने इस सीरीज में 15 विकेट झटके और पहली बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया। लेकिन सबसे बेहतरीन प्रदर्शन विशाखापट्टनम में हुए सीरीज के फाइनल मुकाबले में देखने को मिला। जहां उन्होंने कीवी टीम की हालत खराब कर दी और पांच विकेट हासिल किए।