भारतीय टीम का सर्प्राइज पैकेज बल्ले से बेशक कमाल करने में चूक गया, लेकिन गेंद से केदार ने काफी प्रभावित किया है, मीडिल ओवर में उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से कई अहम विकेट चटकाए। घरेलू क्रिकेट में भी केदार को गेंदबाजी का कोई खास अनुभव नहीं था, लेकिन एमएस धोनी, अपनी अलग सोच के लिए जाने जाते हैं, और जिस वक्त कीवी बल्लेबाज सेट होकर बड़े स्कोर बनाने की कोशिश में होते थे जब धोनी ने केदार के हाथों में गेंद थमाई, और इस ऑफ स्पिनर ने शानदार प्रदर्शन किया। इस सीरीज में उन्होंने 4.05 की शानदार इकॉनमी रेट से 6 विकेट झटके और न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी साबित हुए। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन मोहाली वनडे में देखने को मिला जहां उन्होंने 29 रन देकर 3 विकेट झटके। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे में केदान जाधव ने 41 रन की पारी खेली लेकिन भातीय टीम ये मैच हार गई। हालांकि आखिरी मैच में भी 34 रन बनाकार उन्होंने बल्ले से योगदान दिया।