भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के टॉप 5 परफॉर्मर

southee-tim-1477834796-800
3. टॉम लैथम

latham1-1477774159-800

इस सीरीज में जहां न्यूजीलैंड ज्यादातर मौकों पर लय से भटकी हुई दिखाई दी, वहां सिर्फ टॉम लैथम पूरी सीरीज में शानदार फॉर्म में नजर आए। टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन को टॉम लैथम ने वनडे सीरीज में भी जारी रखा। ये बाएं हाथ का बल्लेबाज कीवी टीम के टॉर ऑर्डर के लिए किसी पहाड़ से कम नहीं है। इस बल्लेबाज ने सीरीज बराबरी के लिए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, उन्होंने गैप ढूंढे, गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाया और न्यूजीलैंड का स्कोर बढ़ाने में अहम योगदान दिया। जब उनके ओपनिंग साथी मार्टिन गप्टिल टेस्ट और वनडे में नाकाम साबित हुए, तब लैथम ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और वो 224 रन बनाने के साथ इस सीरीज के दूसरे हाईएस्ट रन स्कोरर बने। उनकी शानदार लय ने कीवी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने और बोर्ड पर बड़े स्कोर खड़े करने में काफी मदद की। वो काफी तेज बल्लेबाजी करने में यकीन नहीं रखते लेकिन वो सही गेंद को चुनते हैं और उसे उसके अंजाम तक पहुंचाते हैं।

App download animated image Get the free App now