विराट कोहली को इस लिस्ट में नम्बर वन पर न देखने एक आशचर्य की बात है, लेकिन इसके बावदूज, उन्होंने इस सीरीज में भी ये साबित कर दिया कि वो मैन इन बल्यू के लिए सबसे उमदा खिलाड़ी हैं। पांच मैचों में 354 रनों के साथ, विराट कोहली इस सीरीज में हाईएस्ट रन स्कोरर बने जबकि विरोधी टीम के टॉम लेथम 244 रन ही बनाने के साथ नम्बर दो पर रहे। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने वनडे सीरीज के पहले मैच में नाबाद 85 रन की पारी खेली, उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा और मोहाली वनडे में बेहतरीन बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए नाबाद 154 रन की पारी खेली, ये उनकी वनडे में दूसरा सर्वोच्च स्कोर था, साथ ही इसके साथ ही उनकी वनडे में 26वीं सेंचुरी पूरी की। भारतीय टीम की बल्लेबाजी विराट कोहली पर काफी निर्भर करती है जिस वजह से उनपर हर मैच में काफी दबाव भी रहता है, जिस मैच में विराट कोहली ज्यादा रन नहीं बनाते उस मैच में ज्यादातर भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ता है। सीरीज के आखिरी मैच में धीमी पिच पर उनके 65 रन के योगदान ने टीम को बड़े स्कोर खड़ा करने में काफी मदद की।