# ग्रीन पार्क, कानपुर (भारत)
भारत में ऐसे बहुत कम ही जहाँ स्पिन गेंदबाजों को मदद नहीं मिलती है। लेकिन इनमें से भी कुछ मैदान ऐसे हैं जहाँ स्पिनरों का जबरदस्त बोलबाला रहता है। ऐसा ही एक मैदान है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम, जहाँ पहले दिन से ही गेंद घूमने लगती है।
1959 में भारत की तरफ से जसुभाई पटेल ने यहाँ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 69 रन देकर 9 विकेट हासिल किये थे जो 40 साल तक एक पारी में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड था। अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की भारतीय स्पिन जोड़ी ने भी कानपुर में 7 टेस्ट खेलकर 41 विकेट हासिल किये हैं।
हालाँकि कानपुर में काफी सारे ड्रॉ मैच खेले गए हैं लेकिन बल्लेबाजों के लिए ये मैदान कभी अच्छा नहीं रहा। यहाँ आखिरी टेस्ट 2016 में खेला गया था और भारत ने न्यूजीलैंड को 197 रनों से हराया था। उस मैच में भारतोय स्पिनरों ने 16 विकेट लिए थे और रविंद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।