# दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई (यूएई)
पिछले कुछ सालों से यूएई के मैदान पाकिस्तान के घरेलू मैदान का काम कर रहे हैं। दुबई का खूबसूरत मैदान दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भी इसी में शामिल है। यहाँ पाकिस्तान का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है।
पाकिस्तान के स्पिनरों ने यहाँ काफी प्रभावित किया है और ये इस बात का सबोत है कि पिच स्पिन की मददगार है। पाकिस्तान के यासिर शाह ने यहाँ 7 टेस्ट में 55 विकेट ले लिए हैं। इंग्लैंड की टीम का रिकॉर्ड यहाँ काफी खराब रहा है और उन्होंने यहाँ तीन टेस्ट खेलकर तीनों हारे हैं। पाकिस्तानी स्पिनरों के अलावा वेस्टइंडीज के देवेंद्र बिशू ने यहाँ एक टेस्ट में 10 विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर ने भी यहाँ एक टेस्ट खेलकर 8 और इंग्लैंड के मोंटी पनेसर ने एक टेस्ट खेलकर 7 विकेट हासिल किये हैं।
यहाँ आखिरी टेस्ट 2018 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। पाकिस्तान ने उस मैच में एक पारी और 16 रनों से जीत हासिल की थी। मैन ऑफ द मैच यासिर शाह ने मैच में 14 विकेट लिए थे।