#4 गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम, गॉल (श्रीलंका)
अगर जबरदस्त टर्न की बात करें तो फिर श्रीलंका में गॉल का कोई जवाब नहीं है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज जिन्हें स्पिन खेलने के मामले में टॉप पर रखा जाता है, उन्हें भी श्रीलंका के स्पिनरों ने यहाँ काफी परेशान किया है।
महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने यहाँ 15 टेस्ट खेलकर 111 वक्त लेने का जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया है। 2010 में उन्होंने इसी मैदान पर भारत के प्रज्ञान ओझा को आउट कर अपना 800वां विकेट लिया था। रंगना हेराथ ने भी यहाँ 19 मैचों में 102 विकेट लिए हैं। अगर मेहमान गेंदबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वॉर्न ने यहाँ 2 मैचों में 13 विकेट हासिल किये हैं। भारत के हरभजन सिंह ने भी यहाँ 2008 के टेस्ट मैच में 10 विकेट हासिल किये थे और भारत ने श्रीलंका को उस मैच में हराया था।
इस मैदान पर आखिरी टेस्ट अगस्त 2019 में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, जिसमें मेजबान टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।