#5 अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली (भारत)
जिस तरह की मदद दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला (अरुण जेटली स्टेडियम) ने स्पिनरों को मुहैया कराई है, वैसा शायद ही किसी मैदान में देखा गया हो। भारत के सबसे पुराने मैदानों में शामिल कोटला में पिछले दो दशक में भारत को कोई भी टीम हरा नहीं पाई है।
वैसे तो भारत के सभी स्पिनरों ने यहाँ बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन अनिल कुंबले का रिकॉर्ड अपने आप में अद्भुत है। उन्होंने यहाँ सात मैच खेलकर 58 विकेट लिए हैं और 1999 में इसी मैदान पर कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था।
भारत के ही रविचन्द्रन अश्विन ने यहाँ सिर्फ चार टेस्ट खेलकर 27 विकेट हासिल किये हैं। 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी मैदान पर रविन्द्र जडेजा ने टेस्ट की दोनों परियों में पांच विकेट लेकर भारत को टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत दिलवाई थी। उस मैच में अश्विन ने भी जडेजा का बखूबी साथ दिया था और सात विकेट लिए थे।
इस मैदान पर आखिरी टेस्ट 2017 में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था और वह मुकाबला ड्रॉ हुआ था।