ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल को 'बिग शो' के नाम से भी जाना जाता है, ये नाम उनकी बल्लेबाज़ी करने के स्टाइल को देखते हुए दिया गया है। मैक्सवेल सिर्फ़ अपनी बल्लेबाज़ी के लिए ही नहीं बल्कि अपनी तेज़ चलने वाली ज़ुंबा के लिए भी बदनाम हैं। भारत के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया में 2015-16 सीरीज़ के तीसरे वनडे के दौरान उन्होंने भारतीय बल्लेबाज़ों पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद वह विवादों से घिर गए थे। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने कहा था, "भारतीय बल्लेबाज़ों का ध्यान बस इस पर रहता है कि कैसे वह अपना नीजि कीर्तिमान बना लें, जो बेहद स्वार्थी है।" हालांकि इसके बाद मैक्सवेल ने ट्वीट के ज़रिए कहा था कि उनकी बातों को ग़लत तरीक़े से पेश किया गया। साथ ही इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली की भी जमकर तारीफ़ की थी। ''मुझे नहीं लगता कि पूरी दुनिया में इस वक़्त कोई विराट कोहली से अच्छी बल्लेबाज़ी कर सकता है।''