Ad
अगर ज़ुबां फिसलने का सबसे सही कोई उदाहरण हो, तो इसे मान सकते हैं। हालांकि धोनी हमेशा प्रेस कॉन्फ़्रेंस में एक एक शब्द सोच समझकर बोलते हैं, लेकिन आईपीएल के दौरान उनकी ज़ुबां कुछ इस तरह भी फिसली थी और फिर काफ़ी शर्मनाक स्थिति हो गई थी। इसके बाद भारतीय फ़ैंस ने इस टिप्पणी को किसी और तरफ़ ही ले गए और कई तरह की अपनी थियोरी लगा बैठे।
Edited by Staff Editor
