''मैं आईपीएल के पहले सीज़न में रात में जब भी बाइकिंग के लिए जाता था... और जहां रेड लाइट एरिया में बाइक रोकता था, वे लोग मेरे पास आते थे और तमिल में बात करते थे... वे लोग सही में मुझे यहां बहुत प्यार करते हैं।''
अगर ज़ुबां फिसलने का सबसे सही कोई उदाहरण हो, तो इसे मान सकते हैं। हालांकि धोनी हमेशा प्रेस कॉन्फ़्रेंस में एक एक शब्द सोच समझकर बोलते हैं, लेकिन आईपीएल के दौरान उनकी ज़ुबां कुछ इस तरह भी फिसली थी और फिर काफ़ी शर्मनाक स्थिति हो गई थी।
इसके बाद भारतीय फ़ैंस ने इस टिप्पणी को किसी और तरफ़ ही ले गए और कई तरह की अपनी थियोरी लगा बैठे।
×
Feedback
Why did you not like this content?
Was this article helpful?
Thank You for feedback
About the author
Syed Hussain
एक खेल पत्रकार, जिसके पास 11 सालों से ज़्यादा का अनुभव हासिल है। ताक़त एंकरिंग, रिपोर्टिंग और हिन्दी है, लिखना बेहद पसंद है फिर चाहे वह किसी भी विषय पर हो। एक खिलाड़ी होने के नाते खेल से जुड़े रहना और उसपर लिखते रहना या उसे किसी भी तरह से आप सभी के सामने लाना पसंद है।