#4 आंद्रे रसेल
कोलकाता के लिए पिछले सीजन के सबसे शानदार खिलाड़ी रहे आंद्रे रसेल को हर टीम अपने साथ जोड़ने के लिए उत्सुक होगी। उन्होंने पिछले सीजन में 204.81 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये थे । उन्होंने 13 पारियों में 52 छक्के और 31 चौके मारकर मात्र 249 गेंदों में कुल 510 रन बनाये थे। कई अवसरों पर उन्होंने कोलकाता को नामुमकिन सी जीत दिलाई थी, ऐसे में केकेआर उनको जाने नहीं देना चाहेगी।
#3 रोहित शर्मा
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के पास काफी अनुभव और बेहद शानदार बल्लेबाजी क्षमता है। रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को आईपीएल की सबसे सफल टीम बनाया। रोहित शर्मा 2013 में मुंबई इंडियंस के कप्तान बने और इसके बाद से उन्होंने चार आईपीएल खिताब जीते हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में उन्होंने 104 मैचों में से 60 में जीत हासिल की है। ऐसे में चार बार ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान रोहित को मुंबई इंडियंस शायद ही कभी रिलीज करे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।