कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज़ लैथम मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ बेहतरीन क्रिकेट खेली थी। केन विलियम्सन के बाद लैथम ने कई बार न्यूज़ीलैंड के लिए अच्छी पारियां खेली थी। लैथम ने इस साल 2 शतक और 4 अर्धशतक बनाये हैं। जिनमें से 3 अर्धशतक उन्होंने भारत के खिलाफ बनाये थे। वह इस सीरीज में कीवी टीम की तरफ से बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़ साबित हो सकते हैं। हालांकि उनका घर में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। उनका औसत 30 का है। लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor