जब उमेश यादव द्दश्य में आये तो वह एक ऐसा तेज गेंदबाज था जो पूरी तरह से अपनी गति पर खेलता था। वह मनमौजी था लेकिन उछाल वाले ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर गेंदबाजी का आनंद लिया करता था। लेकिन हर दूसरे तेज गेंदबाज की तरह यादव के गेंदबाजी खजाने में ज्यादा कुछ नहीं था जिसके कारण वह टीम में अपना स्थान बनाए रखने में नाकाम रहा। लेकिन पेस के लिए उनका नाम कोहली की पहली पसंद में शामिल था। जिसका सीधा सा मतलब था कि 29 वर्षीय खिलाड़ी को एक और अवसर मिला और फिर वह ऐसा चमका जैसा पहले कभी नहीं था। अपनी लय को वापस पाते हुए और उसमें विविधताएं जोड़ते हुए वह एक पूरी तरह से अलग गेंदबाज बन गया। वह निश्चित रूप से इस समय टेस्ट में भारत के नंबर 1 गेंदबाज हैं। कोहली के अंडर 21 टेस्ट खेलते हुए यादव ने 45 विकेट हासिल किए जबकि 15 वनडे मैचों में 25 विकेट लिए जिसमें धोनी की कप्तानी के अंतर्गत 35.41 से और कोहली के अंडर 24.40 की औसत से विकेट चटकाए।