5 खिलाड़ी जो विराट कोहली की कप्तानी में चमके

shami
रविन्द्र जडेजा

jadeja

रविन्द्र जडेजा ने खुद को काफी उपयोगी खिलाड़ी के रूप में बदल लिया है विशेषकर टेस्ट क्रिकेट में बात करें तो। विराट कोहली की कप्तानी के अंतर्गत इस ऑलराउंडर ने जीवन में नया अध्याय जोड़ा है और स्टंप से स्टंप गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी पहले ऐसी कभी नहीं रही है। वह आज दुनिया का नंबर एक बॉलर और ऑलराउंडर है और जडेजा के इस नये अवतार के पीछे कोहली का जो रोल अदा किया है उसे कम नहीं आंका जा सकता है। अपने सक्रिय कप्तान के अंतर्गत जडेजा ने 19 टेस्ट में 20.84 के औसत से 106 विकेट लिए हैं, जो कि धोनी की कप्तानी के तहत उनका औसत 30 के आसपास था। जडेजा के कोहली के अंडर में सात पर पांच विकेट लेने का कारनामा किया है वहीं धोनी के दौर में यह आंकड़ा सिर्फ दो था।

App download animated image Get the free App now