#4 शॉन पोलॉक - 133 (2000-2005)
जब शॉन पोलॉक प्रोटियाज़ टीम में शामिल हुए थे तो उन्हें कमतर आंका जा रहा था, लेकिन धीरे-धीरे वो अपनी टीम के सबसे ख़ास क्रिकेटर बन गए। वो सीम बॉलिंग के लिए मश्हूर थे और कभी-कभी निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाज़ी भी करते थे। मार्च 2000 से फ़रवरी 2005 तक पोलॉक ने दक्षिण अफ़्रीका के लिए लगातार 133 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 174 विकेट लिए हैं, इनका गेंदबाज़ी औसत 24.51 और इकोनॉमी 3.69 रहा है। इन 5 सालों के दौरान पोलॉक से ज़्यादा बेहतर गेंदबाज़ सिर्फ़ मुथैया मुरलीधरन रहे। अच्छी गेंदबाज़ी के अलावा शॉन पोलॉक ने इस दौरान 87.16 के स्ट्राइक रेट से 1000 रन भी बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे। साल 2003 का वर्ल्ड कप जो दक्षिण अफ़्रीका में हुआ था, उस वक़्त शॉन पोलॉक टीम के कप्तान थे। श्रीलंका के ख़िलाफ़ एक मैच में डकवर्थ-लुइस नियम लगने की वजह से प्रोटियाज़ टीम विश्व कप के ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी, जिसकी वजह से पोलॉक को अपनी कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था।