#3 हैंसी क्रोनिए - 162 (1993-2000)
हैंसी का नाम मैच फ़िक्सिंग में भी आया था, केप टाउन के किंग्स कमीशन में उनकी नम आंखे आज भी उनके चाहने वालों के ज़ेहन में ताज़ा हैं, जब उन्होंने अपना गुनाह कबूल किया था। फ़िक्सिंग के इल्ज़ाम से पहले वो साउथ अफ़्रीकी टीम का जान थे। 1990 के दशक में उनकी शानदार कप्तानी की बदौलत प्रोटियास टीम ने कई ऊंचाइयों को छुआ था। सितंबर 1993 से मार्च 2000 तक हैंसी ने लगातार अपनी टीम के लिए 162 वनडे मैच खेले हैं, उन्होंने इस दौरान 137 मैच में प्रोटियाज़ टीम की कप्तानी भी की है जिसमें 99 मैच में जीत हासिल हुई है। वो और लंबे वक़्त तक खेल सकते थे लेकिन मैच फ़िक्सिंग की वजह से उनका करियर ख़त्म हो गया। इन 7 साल के दौरान इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 39.27 की औसत और 76.25 के स्ट्राइक रेट से 4988 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 36 अर्धशतक शामिल थे। साल 1996 के वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ उन्होंने एलन डॉनल्ड की जगह पैट सिमकॉक्स को प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी जिसकी वजह से प्रोटियाज़ टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। साल 1999 के वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में वो ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच टाई होने से रोक पाने में नाकाम रहे और फ़ाइनल तक नहीं पहुंच पाए।