#2 एंडी फ़्लावर - 172 (1992-2001)
साल 1992 के वर्ल्ड कप में एंडी फ़्लावर ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ न्यू प्लाइमॉथ में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद एंडी ने अप्रैल 2001 तक ज़िम्बाब्वे के किसी भी वनडे मैच मैं ग़ैर हाज़िर नहीं रहे। इस दौरान उन्होंने किसी भी तरह की चोट का सामना नहीं किया, हांलाकि वो कई मैचों में टीम के लिए विकेट कीपिंग भी करते हुए नज़र आए। जब जिम्बाब्वे वनडे क्रिकेट में एक अच्छी टीम मानी जाती थी तब एंडी फ़्लावर की बल्लेबाज़ी का ख़ौफ़ विपक्षी टीम में बना रहता था। करीब 9 साल तक वो अपने करियर के चरम पर रहे और इस दौरन उन्होंने 33.54 की औसत और 72.83 के स्ट्राइक रेट से 5267 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 44 अर्धशतक शामिल थे। बल्लेबाज़ी के अलावा उन्होंने विकेट कीपर की हैसियत से 150 शिकार किए जिसमें 120 कैच और 30 स्टंपिंग शामिल थे। हांलाकि जिम्बाब्वे की टीम 1992 और 1996 में वर्ल्ड कप में कोई कमाल नहीं कर पाई, लेकिन एंडी फ़्लावर के योगदान से जिम्बाब्वे 1999 के वर्ल्ड कप में सुपर-6 में जगह बना पाने में क़ामयाब रही थी।