#1 सचिन तेंदुलकर - 185 (1990-1998)
इसमें कोई शक नहीं सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। 1990 के दशक में वो विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों को दिन में तारे दिखा देते थे। जब तक वो टीम इंडिया में रहे तब-तक बैटिंग लाइन-अप को मज़बूती देते रहे। अप्रैल 1990 से अप्रैल 1998 तक सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया के लिए लगातार 185 वनडे मैच खेले। इसमें कोई ताज्जुब की बात नहीं कि इस 8 साल के दौरान वो सबसे ज़्यादा रन बनाने और सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ रहे। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 40.61 की औसत और 84.51 के स्ट्राइक रेट से 15 शतक और 40 अर्धशतक बनाए। इस दौरान उन्होंने कुछ यादगार पारियां खेलीं और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ शारजाह में कोका कोला कप में लगातार दो शतक लगाए। इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल में उन्होंने 131 गेंदों में 134 रन की मैच विंनिंग पारी खेली और कंगारू टीम को हार का स्वाद चखाया। सचिन के लगातर 185 वनडे खेलने का क्रम तब टूटा जब एक त्रिकोणीय सीरीज़ के पहले मैच में वो बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मोहाली में मैच खेल पाने में नाकाम रहे। अभी भी लगातार वनडे खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर के ही नाम है। . लेखक – राम कुमार अनुवादक – शारिक़ुल होदा