# 3 मार्क वॉ (ऑस्ट्रेलिया) - 107 टेस्ट (1993-2002)
मार्क वॉ ने अपने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट करियर को मिश्रित भावनाओं के साथ उस दिन शुरू किया जब वह अपने बड़े भाई स्टीव वॉ की जगह लाइन-अप में जगह ले रहे थे, जनवरी 1991, उन्होंने एशेज के चौथे टेस्ट में एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली पारी में 138 रन बनाए। हालांकि वह अच्छी शुरुआत करते रहे, लेकिन मार्क वॉ उनको बड़ी पारियों में बदलने से असफल रहे। 1991-92 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उन्होंने चार टेस्ट मैचों में सिर्फ 83 रन बनाए, जिसके बाद अंतिम मैच में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। 1992 में ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे के दौरान वह चार लगातार मौकों पर खाता खोले बिना लौट गये। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने हालांकि उनके खराब फार्म के बावजूद मौक़ा दिया और उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की एक टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन के साथ विश्वास को सही दिखाया और 2002 में खेल से संन्यास लेने तक टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाए रखी। वह लगातार 107 टेस्ट मैचों में खेले।