5 ऐसे प्लेयर जिन्होंने भारतीय टीम में डेब्यू से पहले IPL में खेला

IPL के अब तक 10 सीजन से कई सारे युवा क्रिकेटर भारतीय टीम को मिले हैं। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां युवा क्रिकेटरों को ना केवल दिग्गज और महान खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रुम शेयर करने का मौका मिलता है, बल्कि युवा क्रिकेटर दबाव में और मुश्किल परिस्थितियों में खेलना सीखते हैं। 2008 में जब आईपीएल का आगाज हुआ था तब भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गज अपनी-अपनी स्टेट टीम का प्रतिनिधित्व करते थे। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और महेंद्र सिंह धौनी और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी राज्य की टीमों की तरफ से खेला। लेकिन आपको पता है कि बहुत सारे जो युवा क्रिकेटर इस समय भारतीय टीम में खेल रहे हैं वो आईपीएल खेलने के बाद भारतीय टीम में शामिल किए गए। आइए जानते हैं उन्हीं 5 प्लेयरों के बारे में जिन्होंने पहले आईपीएल में हिस्सा लिया उसके बाद भारतीय टीम की तरफ से खेला। 5. भुवनेश्वर कुमार भारत के सुपरस्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने साल 2012 में क्रिसमस के दिन पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी-20 इंटरनेशनल का आगाज किया। अपनी इनस्विंग गेंदबाजी से उन्होंने सबको प्रभावित किया। टी-20 में आगाज के 5 दिनों के अंदर ही उन्होंने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच भी पाकिस्तान के खिलाफ खेला और पहली ही गेंद पर विकेट निकाला। हालांकि भारतीय टीम की तरफ से खेलने से पहले भुवनेश्वर कुमार 8 मई 2011 को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू कर चुके थे। पुणे वॉरियर्स इंडिया की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 3 ओवर में 14 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए। उनकी इस शानदार प्रदर्शन की वजह से पुणे की टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की। 2011 और 2012 के आईपीएल सीजन में उन्होंने प्रभावशाली गेंदबाजी की। इसके बाद इंडियन टीम में जगह बनाई। 4. चेतेश्वर पुजारा cheteshwar-pujara-1490338285-800 ये नाम पढ़कर जरुर आपको हैरानी हो रही होगी, क्योंकि किसी को भी याद नहीं होगा कि चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी आईपीएल मैच कब खेला था। लेकिन सच बात ये है कि पुजारा आईपीएल में एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन टीमों की तरफ से खेल चुके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से उन्होंने आईपीएल में हिस्सा लिया। 9 अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया। अगस्त 2013 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर का आगाज किया। लेकिन इससे पहले ही पुजारा 12 मार्च 2010 को अपने आईपीएल करियर का आगाज कर चुके थे। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच खेला। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर सके और 16 गेंदों पर महज 10 ही रन पाए। इसके बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन इस वक्त टेस्ट मैचों में वो भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। 3.रविंद्र जडेजा jadeja-1490338302-800 रविंद्र रॉकस्टार जडेजा, ये वो नाम था जिसे पहले आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने जडेजा को दिया था। 8 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला। इसके 2 दिन बाद 10 फरवरी को उन्होंने अपना पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला। अपने पहले वनडे मैच में जडेजा ने काफी शानदार बल्लेबाजी की। नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने 60 रन बनाए। हालांकि वो भारतीय टीम की हार को टाल नहीं सके। हालांकि उनका टी-20 डेब्यू वनडे जितना प्रभावशाली नहीं रहा फिर भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। 4 ओवरों में उन्होंने 29 रन दिए। भारतीय टीम ने वो मैच 3 विकेट से अपने नाम किया। भारतीय टीम में खेलने से लगभग एक साल पहले जडेजा अपने आईपीएल करियर का आगाज कर चुके थे। आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ उन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच खेला।उस मैच में उन्होंने अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। जडेजा ने 23 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रन बनाए। हालांकि राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 विकेट से मैच हार गई। हालांकि जडेजा ने टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और तब से लेकर अब तक वो आईपीएल में लगातार खेल रहे हैं। आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका दिया। 2. रविचंद्रन अश्विन ash-1490338316-800 रविचंद्रन अश्विन इस वक्त भारत के सबसे बड़ै मैच विनर गेंदबाज हैं। टेस्ट मैचों में तो उन्होंने गजब की गेंदबाजी की है। अब तक 48 टेस्ट मैचों में वो 271 विकेट चटका चुके हैं। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि भारतीय टीम से खेलने से पहले उनके आईपीएल करियर का आगाज हो चुका था। जून 2010 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ उन्होंने अपने वनडे और टी-20 करियर का आगाज किया और नवंबर 2011 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा। लेकिन उससे पहले वो आईपीएल में खेल चुके थे। 2009 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए दूसरे आईपीएल सीजन में 18 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच खेला। आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने पहले आईपीएल मैच में उन्हें गेंदबाजी का मौका ही नहीं मिला और ना ही बल्लेबाजी का मौका मिला। बल्लेबाजी में उन्हें नंबर 11 की जगह दी गई थी। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम वो मैच 19 रन से हार गई। लेकिन अश्विन ने उस पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। 2010 के आईपीएल सीजन में उनके प्रदर्शन ने बता दिया कि वो लंबी रेस के प्लेयर साबित होने वाले हैं। इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 1.विराट कोहली virat-kohli-ipl-1490338329-800 भारतीय टीम के कप्तान और सीमित ओवरों के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली भी इस लिस्ट में हैं। 2008 के पहले आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से उनके आईपीएल करियर का आगाज हआ और तब से लेकर अब तक वो आरसीबी की ही टीम का हिस्सा हैं। इस वक्त वो आरसीबी के कप्तान भी हैं। अगस्त 2008 में दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने अपना पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला। गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग करते हुए कोहली मात्र 12 रन ही बना सके। पूरी भारतीय टीम महज 146 रनों पर सिमट गई और श्रीलंका ने 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। कोहली ने अपना टी-20 और टेस्ट डेब्यू 2010 और 2011 में किया। लेकिन उससे पहले 18 अप्रैल 2008 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच खेला। ये मैच आईपीएल का पहला मैच भी था और उस मैच को ब्रेंडन मैक्कलम की 158 रनों की तूफानी पारी के लिए जाना जाता है। मैक्कलम की 73 गेंदों पर तूफानी 158 रनों की पारी की बदौलत केकेआर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि उस मैच में विराट कोहली 5 गेंदों पर केवल 1 रन ही बना सके। अशोक डिंडा ने एक बेहतरीन गेंद पर उनको आउट कर दिया। लेकिन आज विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के सबसे अनमोल रत्न हैं। लेखक-आशीष कल्ला अनुवादक-सावन गुप्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications