ये नाम पढ़कर जरुर आपको हैरानी हो रही होगी, क्योंकि किसी को भी याद नहीं होगा कि चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी आईपीएल मैच कब खेला था। लेकिन सच बात ये है कि पुजारा आईपीएल में एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन टीमों की तरफ से खेल चुके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से उन्होंने आईपीएल में हिस्सा लिया। 9 अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया। अगस्त 2013 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर का आगाज किया। लेकिन इससे पहले ही पुजारा 12 मार्च 2010 को अपने आईपीएल करियर का आगाज कर चुके थे। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच खेला। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर सके और 16 गेंदों पर महज 10 ही रन पाए। इसके बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन इस वक्त टेस्ट मैचों में वो भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं।