रविंद्र रॉकस्टार जडेजा, ये वो नाम था जिसे पहले आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने जडेजा को दिया था। 8 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला। इसके 2 दिन बाद 10 फरवरी को उन्होंने अपना पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला। अपने पहले वनडे मैच में जडेजा ने काफी शानदार बल्लेबाजी की। नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने 60 रन बनाए। हालांकि वो भारतीय टीम की हार को टाल नहीं सके। हालांकि उनका टी-20 डेब्यू वनडे जितना प्रभावशाली नहीं रहा फिर भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। 4 ओवरों में उन्होंने 29 रन दिए। भारतीय टीम ने वो मैच 3 विकेट से अपने नाम किया। भारतीय टीम में खेलने से लगभग एक साल पहले जडेजा अपने आईपीएल करियर का आगाज कर चुके थे। आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ उन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच खेला।उस मैच में उन्होंने अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। जडेजा ने 23 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रन बनाए। हालांकि राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 विकेट से मैच हार गई। हालांकि जडेजा ने टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और तब से लेकर अब तक वो आईपीएल में लगातार खेल रहे हैं। आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका दिया।