रविचंद्रन अश्विन इस वक्त भारत के सबसे बड़ै मैच विनर गेंदबाज हैं। टेस्ट मैचों में तो उन्होंने गजब की गेंदबाजी की है। अब तक 48 टेस्ट मैचों में वो 271 विकेट चटका चुके हैं। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि भारतीय टीम से खेलने से पहले उनके आईपीएल करियर का आगाज हो चुका था। जून 2010 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ उन्होंने अपने वनडे और टी-20 करियर का आगाज किया और नवंबर 2011 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा। लेकिन उससे पहले वो आईपीएल में खेल चुके थे। 2009 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए दूसरे आईपीएल सीजन में 18 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच खेला। आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने पहले आईपीएल मैच में उन्हें गेंदबाजी का मौका ही नहीं मिला और ना ही बल्लेबाजी का मौका मिला। बल्लेबाजी में उन्हें नंबर 11 की जगह दी गई थी। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम वो मैच 19 रन से हार गई। लेकिन अश्विन ने उस पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। 2010 के आईपीएल सीजन में उनके प्रदर्शन ने बता दिया कि वो लंबी रेस के प्लेयर साबित होने वाले हैं। इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।