भारतीय टीम के कप्तान और सीमित ओवरों के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली भी इस लिस्ट में हैं। 2008 के पहले आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से उनके आईपीएल करियर का आगाज हआ और तब से लेकर अब तक वो आरसीबी की ही टीम का हिस्सा हैं। इस वक्त वो आरसीबी के कप्तान भी हैं। अगस्त 2008 में दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने अपना पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला। गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग करते हुए कोहली मात्र 12 रन ही बना सके। पूरी भारतीय टीम महज 146 रनों पर सिमट गई और श्रीलंका ने 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। कोहली ने अपना टी-20 और टेस्ट डेब्यू 2010 और 2011 में किया। लेकिन उससे पहले 18 अप्रैल 2008 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच खेला। ये मैच आईपीएल का पहला मैच भी था और उस मैच को ब्रेंडन मैक्कलम की 158 रनों की तूफानी पारी के लिए जाना जाता है। मैक्कलम की 73 गेंदों पर तूफानी 158 रनों की पारी की बदौलत केकेआर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि उस मैच में विराट कोहली 5 गेंदों पर केवल 1 रन ही बना सके। अशोक डिंडा ने एक बेहतरीन गेंद पर उनको आउट कर दिया। लेकिन आज विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के सबसे अनमोल रत्न हैं। लेखक-आशीष कल्ला अनुवादक-सावन गुप्ता