5 बल्लेबाज़ जिनके नाम टेस्ट मैचों में हैं सबसे ज़्यादा दोहरे शतक

JAYA

#4 वैली हैमंड, इंग्लैंड- (7)

WALLY HAMMOND

इंग्लैंड के बल्लेबाज वैली हैमंड ब्रैडमैन के समय के खिलाड़ियों में से हैं और उनकी गिनती उस समय के महान खिलाड़ियों में की जाती है। 1920 और 30 क दशक में वह ब्रेडमैन के बाद सबसे सफल बल्लेबाज माने जाते थे और टेस्ट मैचों में उनका औसत 58.45 का था।

उन्हें हमेशा बड़े स्कोर बनाने की आदत थी। उनके करियर का सबसे खास मौका था जब वो 1932-33 के बॉडीलाइन सीरीज में 440 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और इंग्लैंड ने इस सीरीज को 4-1 से जीता था।

हैमंड ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 50551 रन बनाये हैं और सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर हैं और उनके नाम 167 प्रथम श्रेणी शतक भी हैं। अपने 85 टेस्ट में हैमंड ने 7 दोहरे शतक जमाए हैं, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये चौथा सबसे ज्यादा है।