#4 जैक्स कैलिस (62 शतक) (दक्षिण अफ़्रीका)
इस बात में कोई शतक नहीं कि जैक्स कैलिस दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 1995 में की थी और 2014 तक लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते रहे। आंकड़े: अपने 19 साल के करियर में कालिस ने 519 मैच खेले हैं और 617 पारियों में 62 शतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 224 है और अपने देश के लिए उन्होंने 149 अर्धशतक लगाए हैं।
Edited by Staff Editor