5 खिलाड़ी जिन्होंने कप्तान के तौर पर खेले सबसे ज्यादा मैच

#4 ग्रीम स्मिथ (286 मैच)

दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने अपने टीम की काफी लंबे वक्त तक कप्तानी की है। साल 2003 के विश्व कप के बाद स्मिथ को दक्षिण अफ्रीकाई क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई। उस समय स्मिथ केवल 22 साल के थे। इसके साथ ही स्मिथ साउथ अफ्रीका के सबसे युवा कप्तान भी बने। स्मिथ को दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी सौंपना एक मास्टर स्ट्रोक के समान था। स्मिथ ने करीब एक दशक तक टीम की कप्तानी की और अपनी टीम को वनडे और टेस्ट में टॉप रैंकिंग में ले जाने में अहम भूमिका अदा की। स्मिथ एक शानदार खिलाड़ी होने के साथ ही एक शानदार कप्तान भी थे। अपनी कप्तानी में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 286 मैच खेले। इन मैचों में उन्होंने 163 में जीत हासिल की तो वहीं 89 में हार का मुंह देखने पड़ा। इसके अलावा 1 मैच टाई रहा और 27 मैच ड्रॉ हुए। अपनी कप्तानी के दौरान स्मिथ का जीत का प्रतिशत 56.99 रहा और वहीं जीत से हार का अनुपात 1.83 रहा।