5 खिलाड़ी जिन्होंने कप्तान के तौर पर खेले सबसे ज्यादा मैच

#2 रिकी पोटिंग (324 मैच)

दुनिया के महान कप्तानों में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग की जगह काफी अलग है। अपनी कप्तानी में रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी बुलंदियों तक पहुंचा दिया था। रिकी पोटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 324 मुकाबलों में कप्तानी की। इनमें से टीम ने उनकी कप्तानी में 220 मैचों में जीत हासिल की तो वहीं 77 मुकाबले में ही टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को 2 मैच में टाई और 13 मैचों में ड्रॉ खेलना पड़ा। रिकी पोटिंग का जीत का प्रतिशत 67.90 रहा है जबिक जीत से हार का अनुपात 2.85 रहा। रिकी पोटिंग ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तानों में गिने जाते हैं। रिकी पोटिंग की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो बार विश्व कप का खिताब हासिल करने में भी कामयाबी हासिल की थी। विश्व कप में रिकी पोटिंग ने 26 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपराजित रखा। वहीं आंकड़ो के लिहाज से रिकी पोटिंग से सर्वश्रेष्ठ कोई दूसरा कप्तान क्रिकेट इतिहास में फिलहाल नहीं है। एक बेहतर कप्तान के साथ रिकी पोटिंग एक शानदार बल्लेबाज भी थे। रिकी पोटिंग सबसे ज्यादा रन स्कोर करने के मामले में दुनिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज हैं।

App download animated image Get the free App now