वनडे क्रिकेट के मौजूदा दौर के 5 सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़

एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में केवल 11 खिलाड़ी ही 10,000 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रहे हैं। इनमें सचिन तेंदुलकर, रिकी पॉन्टिंग, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, सनथ जयसूर्या, इंजमाम-उल-हक, जैक कैलिस, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, तिलकरत्ने दिलशान और ब्रायन लारा शामिल हैं। हालांकि ये सभी खिलाड़ियों क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब कई खिलाड़ी इस कीर्तिमान के करीब पहुंच चुके हैं।

वर्तमान में ऐसे कई क्रिकेट खिलाड़ी मौजूद हैं जो एकदिवसीय क्रिकेट में 10000 रनों के आंकड़ों को कुछ ही समय में छू सकते हैं। हालांकि एबी डिविलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया लेकिन उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर 9,577 रन बनाए थे और इस बेंच मार्क को छूने से थोड़ा सा पिछड़ गए।

आइए यहां जानते हैं उन वर्तमान 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं।

#5 हाशिम अमला, 7535 रन

दक्षिण अफ्रीका के पास मौजूदा वक्त में हाशिम अमला जैसा मजबूत खिलाड़ी मौजूद है जो निरंतर टीम के लिए रन स्कोर कर रहा है। दक्षिण अफ्रीका के लिए हाशिम अमला टीम को अच्छी शुरुआत देने में सफल रहते हैं। हाशिम अमला 35 साल के हो चुके हैं और हो सकता है कि साल 2019 का विश्व कप उनके लिए अंतिम विश्व कप हो।

साल 2008 में अपना डेब्यू मैच खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने 164 मैच खेले हैं। इस के साथ ही उनके नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। हाशिम अमला एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही वो सबसे तेज 25 एकदिवसीय शतक और सबसे तेज 26 एकदिवसीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 164 मैचों में 50.23 की औसत से 7535 रन स्कोर कर लिए हैं और 10000 रन बनाने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। इसके साथ हाशिम अमला के नाम 26 शतक और 35 अर्धशतक भी दर्ज है।

#4 युवराज सिंह, 8701

युवराज सिंह की जिंदगी पूरी तरह से एक कहानी है। अपने क्रिकेट करियर में युवराज सिंह ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं। युवराज सिंह भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम के साल 2000 से सदस्य बने हुए हैं। वहीं साल 2007-2008 के दौरान वो भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान भी रह चुके हैं। साल 2011 का विश्व कप तो हर किसी को याद ही होगा। जब अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर युवराज सिंह ने टीम को विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाई थी और मैन ऑफ द टूर्नामेंट के तौर पर सामने आए थे।

हालांकि वर्तमान में उन्हें टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं दिए जा रहे हैं लेकिन वो वर्तमान खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर आते हैं। युवराज सिंह ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट में 304 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 36.5 की औसत से 8701 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उनके नाम 14 शतक और 52 अर्धशतकीय पारियां भी दर्ज है।

#3 क्रिस गेल, 9585 रन

अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल भी इस साल दस हजार रनों के आंकड़े को छू सकते हैं। हालांकि क्रिस गेल काफी समय से टीम से अंदर बाहर की स्थिति से गुजर रहे हैं। अब क्रिस गेल को अगर लगातार कुछ एकदिवसीय मैचों में खेलने का मौका मिलता है तो गेल अच्छा प्रदर्शन करते हुए जरूर दस हजार रनों के आंकड़े को पार कर जाएंगे।

बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 281 एकदिवसीय मैचों में 9585 रन बनाए हैं। उन्होंने 50 ओवरों के इस प्रारूप में 23 शतक और 48 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में क्रिस गेल के नाम एक दोहरा शतक भी दर्ज है, जो कि उन्होंने साल 2015 में खेले गए विश्व कप में लगाया था। क्रिस गेल की एकदिवसीय क्रिकेट में औसत 37.00 की है। इसके साथ ही वर्तमान में क्रिस गेल वनडे में एक्टिव खिलाड़ियों की सूची में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के तौर तीसरा स्थान रखते हैं।

#2 विराट कोहली: 9558 रन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं। रन मशीन विराट कोहली बिना रूके रनो का अंबार लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही वो भारतीय क्रिकेट टीम का भी सफलतापूर्वक नेतृत्व कर रहे हैं। साल 2017 में, भारतीय कप्तान 1460 रनों के साथ वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे। रनों की इसी रफ्तान के चलते विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में नौ हजार रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं और दस हजार रनों का आंकड़ा छूने की तरफ कदम बढ़ाए हुए हैं।

19 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाले विराट कोहली ने 208 एकदिवसीय मैच खेलते हुए 58.10 की औसत से 9558 रन स्कोर कर लिए हैं। इसके साथ ही उनके नाम 35 शतक और 46 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

#1 महेंद्र सिंह धोनी, 9667

साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ 23 साल की उम्र में अपना डेब्यू करने वाले महेंद्र सिंह धोनी वतर्मान में एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले बल्लेबाज हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में 318 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं और 9667 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही उनकी बल्लेबाजी औसत 51.37 की है। वहीं एमएस धोनी के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 10 शतक और 67 अर्धशतक भी दर्ज है। इसके साथ ही अगर धोनी 10,000 रन का आंकड़ा छू लेते हैं तो ऐसा कारनामा करना वाले वो विश्व के 12वें क्रिकेटर होंगे।

लेखक: निखिल चौहान

अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications