1948 में एशेज सीरीज का पाँचवा टेस्ट लंदन के द ओवल मैदान पर खेला गया। दुनिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन मैदान पर उतरे उन्हें अपने टेस्ट करियर में 100 औसत हासिल करने के लिए सिर्फ 4 रनों की दरकरार थी, लेकिन ब्रैडमैन आखिरी टेस्ट उनके लिए बेहद निराशाजनक साबित हुआ। वो खाता बी नहीं खोल पाए और उन्होंने अपना करियर 99.94 की औसत पर खत्म किया। वैसे टी 20 क्रिकेट में शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की चर्चा ज्यादा नहीं की जाती, लेकिन आज हम आपको बताएंगे अपने पहले ही टी 20 मैच में शून्य पर आउट होने वाले इन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में।
#5 महेन्द्र सिंह धोनी : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, दिसंबर 2006, जोहानसबर्ग
करीब 1 दशक पहले महेन्द्र सिंह धोनी धीरे-धीरे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहचान बना रहे थे। धोनी वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ शतकीय पारियां खेलकर अपनी क्षमता और टैलेंट का सबूत दे दिया था। धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ वाइजैग में 148 और श्रीलंका के खिलाफ जयपुर में नाबाद 183 रन बनाए थे। धोनी को 2007 में टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाए जाने से पहले, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 डेब्यू किया। अफ्रीका के खिलाफ भारत ने सीरीज का एकलौता टी 20 मैच खेला। प्रोटीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाए। वीरेंद्र सहवाग और दिनेश मोंगिया ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद सहवाग के रन आउट के बाद धोनी मैदान पर उतरे। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज चार्ल लैंगविल्ड की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर धोनी थर्ड मैन को कैच थमा बैठे। इस तरह से अपने करियर के पहले टी 20 मैच में धोनी खाता भी नहीं खोल पाए। हालांकि बावजूद इसके भारतीय टीम इस मैच को जीतने में कामयाब रही थी और उसने धोनी की आगुवाई में हुए पहले टी 20 वर्ल्ड कप में भी जीत हासिल की थी। #4 महेला जयवर्धने : श्रीलंका Vs इंग्लैंड, जून 2006, साउथहैमप्टन
महेला जयवर्धने अपने टी 20 करियर के डेब्यू मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए थे, लेकिन जयवर्धने एक अच्छे टी 20 बल्लेबाज थे। टी 20 में जयवर्धने की करियर औसत 31.76 थी। साथ ही उन्होंने अपने टी 20 करियर में 9 अर्धशतक भी जड़े थे। श्रीलंका की टीम को इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ 1 टी 20 मैच खेलना था। श्रीलंका के ज्यादातर खिलाड़ी पहली बार टी 20 क्रिकेट खेल रहे थे। जब महेला जयवर्धने बल्लेबाजी के लिए उतरे उस समय श्रीलंका का स्कोर 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 75 रन था। जयवर्धने ने रन लेने के लिए कॉल की लेकिन जयसूर्या ने उन्हें वापस भेज दिया। वहीं इसी समय इयान बैल ने ऐसा थ्रो मारा कि गेंद सीधे जाकर स्टंपस पर लगी और जयवर्धने पहली गेंद पर बिना खाता खोले चलते बने। हालांकि इस मैच में श्रीलंकाई टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
#3 यूनिस खान : पाकिस्तान Vs इंग्लैंड, अगस्त 2006, ब्रिस्टल
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान अभी कुछ समय पहले क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से रिटायर हुए। लेकिन यूनिस कभी भी अपने टी 20 करियर के डेब्यू को याद नहीं करना चाहेंगे बल्कि 2009 टी 20 वर्ल्ड कप को जरूर याद करना चाहेंगे जब उनकी कप्तानी में 2009 में इंग्लैंड में पाकिस्तान की टीम श्रीलंका को हराकर चैंपियन बनी थी। 2006 में ब्रिस्टल में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 23 रन पर अपना पहला विकेट खोया। ओपनर शोएब मिलक के आउट होने के बाद यूनिस खान मैदान पर उतरे। स्टुअर्ट ब्रॉड ने यूनिस खान को बाउंसर मारा, जिसपर यूनिस ने बल्ला चला दिया नतीजा गेंद सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में गई और यूनिस खान पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले चलते बने। ये मैच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान का भी पहला टी 20 मैच थी। इस मैच में शाहिद अफरीदी के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी।
#2 मार्टिल गप्टिल : न्यूजीलैंड Vs ऑस्ट्रेलिया, फरवरी 2009, सिडनीविस्फोटक कीवी बल्लेबाज मार्टिल गप्टिल ने 2009 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टी 20 करियर की शुरुआत की, जो उनके लिए बेहद खराब रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 150 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड के ओपनर ब्रैंडन मैकलम और मार्टिल गप्टिल मैदान में उतरे। पीटर सिडल पहले ओवर की चौथी गेंद पर गप्टिल गेंद को ठीक से पढ़ नहीं पाए और लेग बिफोर विकेट हो गए। टी 20 क्रिकेट में गप्टिल की शुरुआत भले ही खराब रही हो, लेकिन गप्टिल टी20 क्रिकेट में 34.73 की औसत के साथ इस फॉर्मेट के कामयाब बल्लेबाजों में शुमार हैं। #1 एलेक्स हेल्स: इंग्लैंड Vs इंडिया, अगस्त 2011, मैनचेस्टर
एलेक्स हेल्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर हैं। अब 47 टी 20 मैचों में 32.68 की औसत से वो 1340 रन बनाए हैं। जबकि इन 47 मैचों के दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक भी निकले हैं, लेकिन एकेल्स हेल्स की टी 20 करियर की शुरुआत बेहद खराब हुई थी। 2011 में मैनचेस्टर में हेल्स ने भारत के खिलाफ अपने करियर का पहला टी 20 मैच खेला था। काउंटी क्लब मिलिडसेक्स के ओपनर बल्लेबाज एकेल्स हेल्स इंग्लैंड के टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं। इंग्लैंड के लिए टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज आइन मोर्गन हैं। इसके अलावा हेल्स टी 20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले एकलौते इंग्लिश बल्लेबाज हैं। हालांकि 2011 में हेल्स ने जब भारत के खिलाफ अपना पहला टी 20 मैच खेला था तो वो खाता भी नहीं खोल पाए थे। जाहिर टी 20 क्रिकेट में हेल्स अपने डेब्यू को कभी भी याद नहीं करना चाहेंगे।