पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान अभी कुछ समय पहले क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से रिटायर हुए। लेकिन यूनिस कभी भी अपने टी 20 करियर के डेब्यू को याद नहीं करना चाहेंगे बल्कि 2009 टी 20 वर्ल्ड कप को जरूर याद करना चाहेंगे जब उनकी कप्तानी में 2009 में इंग्लैंड में पाकिस्तान की टीम श्रीलंका को हराकर चैंपियन बनी थी। 2006 में ब्रिस्टल में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 23 रन पर अपना पहला विकेट खोया। ओपनर शोएब मिलक के आउट होने के बाद यूनिस खान मैदान पर उतरे। स्टुअर्ट ब्रॉड ने यूनिस खान को बाउंसर मारा, जिसपर यूनिस ने बल्ला चला दिया नतीजा गेंद सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में गई और यूनिस खान पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले चलते बने। ये मैच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान का भी पहला टी 20 मैच थी। इस मैच में शाहिद अफरीदी के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी।