#4. सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी में शामिल होने का रिकॉर्ड
राहुल द्रविड़ के नाम क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियों में शामिल होने का अनूठा रिकॉर्ड है। द्रविड़ ने अपने करियर में कुल 88 शतकीय साझेदारियां की हैं, जोकि किसी बल्लेबाज के लिए सर्वाधिक आंकड़ा है। उनके सबसे अहम सहयोगी रहे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, जिनके साथ द्रविड़ ने 20 शतकीय साझेदारियां की। क्रिकेट में साझेदारी करना एक कला है और द्रविड़ को इस कला में महारत हासिल थी।
#3. तीसरे क्रम पर 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले राहुल द्रविड़ शायद सर डॉन ब्रैडमैन के बाद इस क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले क्रिकेट में सबसे महान बल्लेबाज रहे। अपने समय में द्रविड़ ने रिकी पोंटिंग, जैसे तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों के साथ खेला, जो दिग्गज टीम का हिस्सा होने के बावजूद द्रविड़ को पीछे नहीं छोड़ सके।
टेस्ट क्रिकेट में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए द्रविड़ ने 219 पारियों में 52.88 के औसत से 10,552 रन बनाए जिसमें 28 शतक और 50 अर्धशतक शामिल थे। द्रविड़ की इस उपलब्धि के सामने कोई अन्य बल्लेबाज आसपास भी नजर नहीं आता है। उनके पूरे टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने कुल 286 पारियों में 52.31 की औसत से 13,288 रन बनाए जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल थे। टेस्ट क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर 270 रन रहा। द्रविड़ भारतीय टीम में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले सबसे सफल बल्लेबाज रहे।